मध्यप्रदेश / भोपाल में हाल्ट लेकर जाएगी कानपुर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन

 



भोपाल। रेलवे द्वारा त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत कानपुर-काचीगुड़ा के बीच चलाई जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल भोपाल में हाल्ट लेकर जाएगी। जबकि इलाहाबाद-डॉ. अांबेडकर नगर साप्ताहिक को संत हिरदाराम नगर में हाल्ट दिया है। (04155) कानपुर-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रति गुरुवार कानपुर से शाम 6.40 बजे चलेगी और गुरुवार देर रात 4 बजे भोपाल आएगी। (04156) काचीगुड़ा-कानपुर को 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार काचीगुड़ा से रात 11.20 बजे चलाई जाएगी, जो शनिवार शाम 5.13 बजे भोपाल आएगी। वहीं (04119) इलाहाबाद-डॉ. अांबेडकर नगर को 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रति गुरुवार इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलाया जाएगा। यह देर रात 12.25 बजे संत हिरदाराम नगर आएगी। (04120) डॉ. अांबेडकर नगर-इलाहाबाद 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार सुबह 11 बजे डॉ. अांबेडकर नगर से चलाया जाएगा, जो शाम 4.59 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन आएगी।