तेल टैंकर से टकराया डंपर, आग लगने से दो घंटे तक ठप रहा यातायात

दुर्घटना के समय टैंकर में 8000 लीटर पेट्रोल और 4000 लीटर डीजल था


ड्राइवर ने बताया कि वह टैंकर लेकर न्यू जलपाइगुड़ी डिपो से बेलाकोबा की ओर जा रहा था





जलपाइगुड़ीपश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में गुरुवार सुबह बंधुनगर के निकट एक तेल टैंकर से डंपर टकरा गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। इस कारण दो घंटे यातायात ठप रहा। चार दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। दुर्घटना के समय टैंकर में 8000 लीटर पेट्रोल और 4000 लीटर डीजल था।



इस दुर्घटना में टैंकर का ड्राइवर गणेश रॉय मामूली रूप से घायल हुआ। उसने बताया, '' मैं न्यू जलपाइगुड़ी डिपो से टैंकर लोड करके बेलाकोबा की ओर जा रहा था। रास्ते में बंधुनगर के निकट एक डंपर ने टैंकर में टक्कर मार दी। इससे टैंकर में आग लग गई।''